Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / नीमच और इंदौर जिलों में पोल्ट्री की सभी दुकानें बंद करने का आदेश

नीमच और इंदौर जिलों में पोल्ट्री की सभी दुकानें बंद करने का आदेश

भोपाल 08 जनवरी।मध्‍यप्रदेश में नीमच और इंदौर जिलों में मुर्गियों में बर्ड फलू का संक्रमण पाये जाने के बाद प्रशासन ने इन क्षेत्रों में पोल्‍ट्री की सभी दुकानें बंद करने का आदेश दिया है।

पशुपालन विभाग के निदेशक डॉक्‍टर आर.के.रोकडे ने बताया कि कौवों के बाद यह संक्रमण अब मुर्गियों में भी फैल गया है।उन्होने बताया कि बर्ड फ्लू का वायरस नीमच और इंदौर ज़िलों में चिकन के नमूनों में पाया गया है। अब तक वायरस से इंदौर जिले में 222 और प्रदेश में 700 से अधिक कौओं की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है।

श्री रोकड़े ने बताया कि प्रदेश सरकार ने इंदौर और नीमच जिलों में अगले सात दिनों के लिए सभी पोल्ट्री दुकानों को तुरंत बंद करने का निर्देश दिया है। जल निकायों के पास से प्रवासी पक्षियों के नमूने एकत्र कर परीक्षण के लिए भोपाल स्थित प्रयोगशाला भेजे जा रहे है।