नई दिल्ली 01 नवम्बर।राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत देश में 106 करोड़ 34 लाख से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोविड से स्वस्थ होने की दर 98.2 प्रतिशत है।इस बीच, टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए आज से राष्ट्रव्यापी हर घर दस्तक अभियान शुरू किया गया है।
नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल ने कहा कि हर घर दस्तक अभियान के अंतर्गत उन जिलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा जहां किसी भी कारण से टीकाकरण की गति धीमी रही है।
सरकार ने हर घर दस्तक कार्यक्रम शुरू किया है। इस अभियान के अंतर्गत घर-घर जायेंगे खासकर उन जिलों में जहां वैक्सीनेशन की रफ्तार किसी भी वजह से कम हुई हो।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India