चंडीगढ़ 06 जनवरी। पंजाब प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने आरोप लगाया है कि फिरोजपुर दौरे के दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा से जानबूझकर समझौता किया गया।
श्री शर्मा ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री की फिरोजपुर यात्रा के दौरान हुई घटना सुरक्षा चूक नहीं बल्कि षड्यंत्र था। उन्होंने दावा किया कि काले रंग की पुलिस एसयूवी में बदमाशों को रास्ते में बैठाकर मौके पर लाया गया। श्री शर्मा ने कांग्रेस नेतृत्व पर यह षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल के अनुसार बठिंडा में न तो मुख्यमंत्री और न ही उपमुख्यमंत्री प्रधानमंत्री की अगवानी करने पहुंचे। भाजपा ने आज पंजाब के मुख्यमंत्री के खिलाफ चंडीगढ़ में धरना भी दिया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India