Thursday , December 26 2024
Home / MainSlide / उत्तराखंड में विधायक दल का नेता चुनने भाजपा विधायको की बैठक कल

उत्तराखंड में विधायक दल का नेता चुनने भाजपा विधायको की बैठक कल

नई दिल्ली 20 मार्च।उत्तराखंड में विधायक दल का नेता चुनने भाजपा विधायको की बैठक कल शाम देहरादून में होगी।

कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों को यह जानकारी दी।उन्होने बताया कि उत्तराखंड में सरकार गठन की प्रक्रिया जारी है और पार्टी का केन्द्रीय नेतृत्व विधायक दल के नेता के बारे में निर्णय लेगा।

इससे पूर्व उत्तराखंड में विधायक दल का नेता चुनने के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड में आज यहां अपने आवास पर बैठक में कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के साथ चर्चा की। बैठक में पार्टी नेता मदन कौशिक, रमेश पोखरियाल निशंक और सतपाल महाराज भी उपस्थित रहे।

हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 70 में से 47 सीटों पर जीत मिली है। कांग्रेस 19 सीटों पर जबकि बहुजन समाज पार्टी और निर्दलीय दो-दो सीटों पर विजयी हुए।