अहमदाबाद 07 नवम्बर।गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आज से अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे।
गुजरात में भाजपा और विपक्ष कांग्रेस लोगों को अपनी बातें मनवाने के सभी प्रयास कर रहे हैं। छह दिनों के गुजरात दौरे पर आये भाजपा प्रमुख अमित शाह आज सुबह अहमदाबाद के नारायणपुरा क्षेत्र से पार्टी के गुजरात गौरव महासंपर्क अभियान का शुभारंभ कराएंगे। पूरे राज्य में चलाये जाने वाले इस अभियान में पार्टी के सभी नेता और कार्यकर लोगों के घर-घर पहुंचने का प्रयास करेंगे। अगले पांच दिनों तक चलने वाले इस अभियान में केन्द्र के अनेक बड़े नेता भी शामिल होने वाले हैं।
दूसरी ओर कांग्रेस द्वारा अहमदाबाद में पार्टी के वरिष्ठ नेता और भूतपूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के व्याख्यान आयोजित किया गया है। डॉक्टर सिंह बाद में पत्रकार सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India