Sunday , September 22 2024
Home / खास ख़बर / पांच लाख किसानों को ब्याज के साथ दिया जाएगा फसल बीमा का इतने करोड़ रुपये का मुआवजा

पांच लाख किसानों को ब्याज के साथ दिया जाएगा फसल बीमा का इतने करोड़ रुपये का मुआवजा

रायपुर, फसल बीमा का 195 करोड़ रुपये का मुआवजा पांच जिलों के करीब पांच लाख किसानों को ब्याज के साथ लौटाया जाएगा। रायपुर जिला सहकारी बैंक ने बीमा कंपनी के साथ मिलकर किसानों के खाते में जाने वाली राशि अपने खाते में जमा करा ली थी। ‘नईदुनिया” ने दो अप्रैल के अंक में ‘सहकारी बैंकों और बीमा कंपनी की सांठगांठ में फंसे किसानों के 188 करोड़” शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और मामले की जांच की। कृषि उत्पादन आयुक्त की बैठक में जांच रिपोर्ट पेश की गई, जिसमें जिला सहकारी बैंक को दोषी पाया गया और किसानों के खाते में ब्याज के साथ राशि तत्काल जमा करने का निर्देश दिए गए। इसके बाद सीईओ जिला सहकारी बैंक ने 195 करोड़ की राशि एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी आफ इंडिया के खाते में जमा कर दिया है। सहकारी बैंक ने ब्याज के रूप में 36 लाख 44 हजार रुपये भी जमा किए हैं, जिसे बीमा कंपनी किसानों के खाते में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से जमा करेगी।

पांच जिलों के 550 सहकारी समिति के किसानों ने एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी आफ इंडिया से फसल बीमा कराया था। कंपनी ने मुआवजे की राशि किसानों के खाते में न भेजकर 22 फरवरी 2022 को जिला सहकारी बैंक रायपुर के खाते में भेज दी। पांच जिलों रायपुर, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद और बलौदाबाजार के किसानों की यह राशि फरवरी में ही बीमा कंपनी ने उपलब्ध करा दी थी, मगर किसानों को नहीं मिली। कृषि संचालक ने इस मामले में जिला सहकारी बैंक के अधिकारियों को दोषी पाया और 23 मार्च को छत्तीसगढ़ राज्य सरकारी बैंक के प्रबंध संचालक को पत्र लिखकर एक दिन में सभी किसानों के खाते में पैसा जमा करने का निर्देश दिया था। बावजूद इसके सीईओ जिला सहकारी बैंक रायपुर ने 17 हजार किसानों के खाते में राशि भेजने के बाद श्ोष राशि करीब 188 करोड़ बीमा कंपनी को वापस भेज दी।