बारामूला 16 जून।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान लगातार भारत के लिए कठिनाई पैदा करने में लगा है,लेकिन हमारी सेनाएं उनका मुंहतोड़ जवाब दे रही हैं।
श्री सिंह ने आज यहां कहा कि पाकिस्तान की भारत मेंआतंकी हमले करने की नीति रही है,लेकिन भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है।उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को समाप्त करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।
उन्होने कहा कि भारत ने किसी भी देश पर कब्जा करने के लिए कभी भी आक्रमण नहीं किया है।उन्होने कहा कि जिस देश की धरती से यहां के संत महात्माओं ने पूरे विश्व की धरा पर रहने वाले लोगों को अपने परिवार का सदस्य मानते हुए ‘वसुधैव यानी केवल धरती ही नहीं, बल्कि तीनों लोक हमारे परिवार हैं। हमने न तो किसी के स्वाभिमान पर कभी चोट पहुंचाने की कोशिश की है और न ही दुनिया के किसी देश की एक इंच जमीन पर हमने कभी कब्जा करने की कोशिश की है।
श्री सिंह इससे पूर्व आज जम्मू कश्मीर के दो दिन के दौरे पर आज श्रीनगर पहुंचे। केन्द्र शासित प्रदेश में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए रक्षा मंत्री जम्मू कश्मीर के अग्रिम इलाकों के दौरे पर हैं। सेना के वरिष्ठ कमांडर जम्मू कश्मीर और नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा स्थिति की जानकारी देंगे।