श्रीनगर 30 नवम्बर।जम्मू कश्मीर में बारामूला और बडगाम जिलों में सुरक्षाबलों के साथ दो अलग अलग मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए हैं।
मध्य कश्मीर के बड़गाम जिले में आज सुबह हुई मुठभेड़ में चार आतंकवादी ढेर हो गये। यह मुठभेड़ पखेरपुरा के निकट पलटीपुरा गांव में हुई।सेना, अर्द्धसैनिक बलों और जम्मू कश्मीर के विशेष सुरक्षा दस्ते ने आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद पूरे इलाके को घेर लिया।
उत्तर कश्मीर में बारामूला जिले में सोपोर के सगीपुरा जंगल में हुई अन्य मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अंतिम समाचार मिलने तक मुठभेड़ जारी थी।