Monday , January 20 2025
Home / मनोरंजन / 24 वर्ष की आयु में बंगाली एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा का निधन, 2 बार पड़ा दिल का दौरा.. 

24 वर्ष की आयु में बंगाली एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा का निधन, 2 बार पड़ा दिल का दौरा.. 

24 वर्ष की बंगाली एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा का रविवार को निधन हो गया। उन्हें कई बार कार्डियक अरेस्ट आया था और बीती रात उन्हें सीपीआरपी भी दिया गया था। हालांकि उनकी परिस्थिति बहुत गंभीर थी और 12:59 पर उन्होंने अंतिम सांस ली है। डॉक्टर उन्हें लगातार बचाने का प्रयास कर रहे थे। उन्हें वेंटिलेटर पर भी रखा गया था लेकिन उनकी परिस्थिति लगातार खराब होती गई और अंत में उनका निधन हो गया।

एंड्रिला शर्मा ने कैंसर को दो बार मात दी थी

गौरतलब है कि एंड्रिला कैंसर सर्वाइवर भी थी। उन्होंने कैंसर को दो बार मात दी थी। हाल ही में डॉक्टर ने उनके कैंसर फ्री होने की घोषणा की थी और उन्होंने अभिनय की दुनिया में दोबारा से कदम रखा था। हालांकि एंड्रिला को 1 नवंबर को दोबारा से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इसके पीछे कारण यह है कि उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हो गया था। एंड्रिला को तुरंत ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया, जहां उनका डॉक्टरों की निगरानी में उपचार किया गया।

एंड्रिला शर्मा बंगाली दर्शकों के बीच जाना-माना नाम था

एंड्रिला शर्मा बंगाली दर्शकों के लिए जाना माना नाम है। उन्होंने टेलीविजन शो झूमर से शोबिज की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने जियो काथी और जीवन ज्योति जैसे कई लोकप्रिय धारावाहिकों में काम किया था। वह भागेर नामक एक वेब सीरीज में भी नजर आई थी। इसमें उनके बॉयफ्रेंड सब्यसाची भी नजर आए थे। एंड्रिला की गिरती सेहत के चलते कई बंगाली कलाकारों ने उनके जल्द ठीक होने की कामना भी की थी। हालांकि अब उनका निधन हो गया है और उनके फैंस सदमे में है। वहीं सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है।

एंड्रिला शर्मा की वित्तीय सहायता के लिए अरिजीत सिंह आए थे आगे

एंड्रिला शर्मा ने सोशल मीडिया पर भी अपनी कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की है। हाल ही में अरिजीत सिंह ने इस बात की घोषणा की थी कि वह एंड्रिला शर्मा की वित्तीय सहायता करेंगे। इसके पीछे कारण यह है कि अस्पताल का बिल करीब 12 लाख रुपये से ज्यादा का हो चुका था। खास बात यह है कि अरिजीत सिंह से एंड्रिलाके परिवार वालों ने मदद नहीं मांगी थी। वहीं अरिजीत सिंह और एंड्रिला शर्मा दोनों एक ही जगह से आते हैं।