Saturday , January 11 2025
Home / देश-विदेश / इलाहाबाद डिग्री कालेज आज शाम तक जारी करेगा स्नातक पाठ्यक्रमों का पहला कटआफ़

इलाहाबाद डिग्री कालेज आज शाम तक जारी करेगा स्नातक पाठ्यक्रमों का पहला कटआफ़

इलाहाबाद डिग्री कालेज स्नातक पाठ्यक्रमों का पहला कटआफ़ बुधवार शाम तक जारी करेगा। इस कटआफ के अनुसार प्रवेश गुरुवार से शुरू हो जाएंगे। प्राचार्य डा. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बीए, बीएससी और बीकाम तीनों की कटआफ एक साथ जारी की जाएगी।

सीएमपी कालेज में आज हो रहे प्रवेश

वहीं सीएमपी (CMP) डिग्री कालेज  ने मंगलवार को बीए और बीएएलएलबी (BA-LLB) का पहला कटआफ जारी कर दिया था। इसके प्रवेश बुधवार को ही होंगे। बीकाम और बीएससी में प्रवेश प्रक्रिया पहले से ही चल रही है। बीए में अनारक्षित 508 व एसटी सभी, बीएलएलबी में अनारक्षित 533 व एसटी सभी, बीकाम में अनारक्षित 400 व एसटी सभी, बीएससी गणित में अनारक्षित 500 व एसटी सभी तथा बीएससी बायो में अनारक्षित 503 व एसटी सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए बुलाया गया है।

नए कटआफ पर पंजीकरण एक दिसंबर की सुबह साढ़े 11 बजे तक

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने बीएससी गणित का नया कटआफ जारी किया है। अनारक्षित श्रेणी में 516, ईडब्ल्यूएस में 478, ओबीसी 467, एससी में 319 और एसटी में 49 कटआफ निर्धारित की गई है। पंजीकरण 30 नवंबर से शुरू हो गए है।