उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से बुधवार को कनिष्ठ सहायक के 445 पदों पर भर्ती निकाल दी गई। कनिष्ठ सहायक के पदों पर अभ्यर्थी 20 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राज्य के युवाओं के लिए ये खुशखबरी है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कनिष्ठ सहायक के लिए 445 रिक्तियों की घोषणा की है।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कनिष्ठ सहायक परीक्षा 2022 की विज्ञप्ति जारी कर अभ्यर्थियों से कनिष्ठ सहायक के 445 पदों पर समूह ग में सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आयोग की ओर से प्रदेश के विभिन्न 71 विभागों में रिक्त कनिष्ठ सहायक के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है।
आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि कनिष्ठ सहायक के लिए लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी। रिक्त पदों के अनुसार निर्धारित अनुपात में लिखित परीक्षा में सफल घोषित अभ्यर्थियों की वैकल्पिक कंप्यूटर हिंदी और अंग्रेजी टंकण की परीक्षा भी कराई जाएगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India