Thursday , January 9 2025
Home / देश-विदेश / अपाचे हेलीकॉप्टरों की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी

अपाचे हेलीकॉप्टरों की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी

नई दिल्ली 18 अगस्त।चीन पर सीमा पर तनातनी के बीच रक्षा मंत्रालय ने सेना के लिए छह अपाचे हेलीकॉप्टरों की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि कल यहां रक्षा मंत्री अरूण जेटली की अध्यक्षता में रक्षा खरीद परिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया। इन हेलीकॉप्टरों की खरीद, कलपुर्जों और प्रशिक्षण पर करीब चार हजार 168 करोड़ रूपये की लागत आयेगी।

परिषद ने 490 नब्बे करोड़ रूपये की लागत से नौसेना के समुद्री जहाजों के लिए दो गैस टर्बाइन इंजन खरीदने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी।