प्रयागराज 10 सितम्बर।राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद कल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के नए भवन परिसर की आधारशिला रखेंगे।
श्री कोविंद मल्टी लेवल पार्किंग, एडवोकेट चैंबर पुस्तकालय और एक सभागार का भी शिलान्यास करेंगे। नए भवन परिसर में अदालत के वकीलों के लिए करीब दो हजार छह सौ चैंबर होंगे। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस परियोजना के लिए 600 करोड़ रुपये जारी किए हैं।
राष्ट्रपति उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के पुस्तकालय कक्ष का भी दौरा करेंगे। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की स्थापना शहर के झालवा क्षेत्र में की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य न्यायाधीश एन. वी. रमना के साथ अन्य वरिष्ठ न्यायाधीश और केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू भी उपस्थित रहेंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India