अफ्रीकी देशों के साथ अपने रिश्तों को ज्यादा प्रगाढ़ करने में जुटे भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर 10 से 15 अप्रैल, 2023 तक इस क्षेत्र के दो प्रमुख देशों यूगांडा और मोजाम्बिक के दौरे पर होंगे। यात्रा के दौरान भारत की तरफ से इन दोनो देशों को कई तरह की सहायता दिए जाने की घोषणा की जाएगी। इन दोनों देशों के साथ रक्षा सहयोग पर भी बात होगी। अभी कुछ पहले ही भारत ने अफ्रीका के नौ देशों के साथ सैन्य अभ्यास किया था और इसके अलावा अफ्रीकी देशों के सैन्य प्रमुखों के साथ एक अलग बैठक भी की थी।
10 से 13 अप्रैल तक यूगांडा में होंगे विदेश मंत्री जयशंकर
माना जाता है कि चीन के मुकाबले अफ्रीकी देशों के साथ सैन्य सहयोग स्थापित करने में भारत ने देरी कर दी है। ऐसे में विदेश मंत्री जयशंकर की इन दो प्रमुख अफ्रीकी देशों को भी भारत की बढ़ती कोशिशों के तौर पर देखा जा रहा है। विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि जयशंकर 10 से 13 अप्रैल तक यूगांडा में होंगे। वहां उनकी मुलाकात यूगांडा के विदेश मंत्री जनरल जेजे ओडोंगे और दूसरे शीर्ष नेताओं के साथ होगी।
यूनिवर्सिटी कैंपस का करेंगे उद्घाटन
विदेश मंत्री ने वहां भारत के सहयोग से स्थापित होने वाले नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के ट्रांजिट कैंपस का उद्घाटन करेंगे। यह भारत के बाहर इस यूनिवर्सिटी का पहला कैंपस होगा। यूगांडा के कारोबारियों व उद्योगपतियों के एक समूह को भी जयशंकर संबोधित करेंगे। इसके बाद जयशंकर दो दिनों के लिए मोजाम्बिक में होंगे। वहां दोनो देशों के विदेश मंत्रियों की अध्यक्षता में भारत-मोजाम्बिक संयुक्त आयोग की पांचवी बैठक होगी।