Sunday , January 12 2025
Home / देश-विदेश / ख़राब तबियत के कारण केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी को एम्स में कराया गया भर्ती…

ख़राब तबियत के कारण केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी को एम्स में कराया गया भर्ती…

केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी को रविवार को राष्ट्रीय राजधानी के एम्स में भर्ती कराया गया। सीने में जकड़न की शिकायत के बाद उन्हें रात करीब 10 बजकर 50 मिनट पर अस्पताल लाया गया। केंद्रीय मंत्री को कार्डियो न्यूरो सेंटर के कार्डियक केयर यूनिट में भर्ती कराया गया है। हालांकि, रेड्डी की हालत को लेकर कोई ताज़ा जानकारी नहीं मिल पाई है

मन की बात को लेकर कहीं ये बात

इससे एक दिन पहले यानि 30 अप्रैल को, केंद्रीय संस्कृति मंत्री ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में भारत की विरासत, इतिहास और संस्कृति पर प्रकाश डाला गया है। बता दें कि रेड्डी दिल्ली के ‘नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट’ (NGMA) में मन की बात रेडियो कार्यक्रम की 100वीं कड़ी के उपलक्ष्य में ‘जन शक्ति: एक सामूहिक शक्ति’ प्रदर्शनी के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे।