Friday , March 29 2024
Home / MainSlide / जीएसटी-पुराने सामान बेचने की कल खत्म हो रही अवधि तीन माह बढ़ी

जीएसटी-पुराने सामान बेचने की कल खत्म हो रही अवधि तीन माह बढ़ी

नई दिल्ली 29 सितम्बर।केन्द्र सरकार ने वस्तु और सेवाकर लागू होने से पहले पुराने सामान की बिक्री की आज खत्म हो रही अवधि को तीन महीने बढ़ाकर 31 दिसम्बर कर दी है।

वित्‍त मंत्री अरूण जेटली ने मंत्रालय की सलाहकार समिति की आज बैठक को संबोधित करते हुए यह जानकारी देते हुए कहा कि ढाई लाख से पांच लाख रुपये की व्‍यक्तिगत आय वालों के लिए कर की दर दस प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत की गई है जो दुनिया में सबसे कम है।

उन्‍होंने कहा कि पांच लाख रुपये तक की गैर व्‍यापारिक आय वालों के लिए पहली बार विशेष छानबीन न करने की प्रक्रिया अमल में लाई गई है जिससे अधिक से अधिक लोग कर के दायरे में आए। वित्‍त मंत्री ने कहा कि 50 करोड़ रुपये तक के वार्षिक कारोबार वाली कंपनियों के लिए कार्पोरेट कर घटाकर 25 प्रतिशत किया गया है।