Sunday , January 12 2025
Home / देश-विदेश / अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटे रहने की संभावना…

अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटे रहने की संभावना…

देशभर के कई राज्यों में बीते दिनों हुई बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है। सुबह और शाम के वक्त मौसम में नमी आई है। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक देश के कई राज्यों में मौसम ऐसा ही रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटे रहने की संभावना है और कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। IMD का कहना है कि दो दिन बाद बारिश में काफी कमी आने की संभावना है।

दिल्ली-NCR वासियों को गर्मी से मिली राहत

मई माह के दूसरे दिन मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का मौसम अच्छा रहा है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा। बुधवार के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार को भी बादल छाए रहेंगे। गर्जन वाले बादल बनने और हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा होने की संभावना है। 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। साथ ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 27 और 19 डिग्री रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में अभी पांच दिन तक कम या ज्यादा वर्षा होने और बादल छाए रहने वाला मौसम बना रहेगा। आठ मई से मौसम खुल जाएगा।

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी के आसार

मौसम विभाग ने बताया कि आज उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। IMD का पूर्वानुमान है कि उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो सकती है। वहीं, निचले इलाकों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही मैदानी क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बर्फबारी हो सकती है और निचले इलाकों में ओलावृष्टि व गरज के साथ बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।