कोलकाता 02 जनवरी।पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में तेजी से फैल रहे ओमिक्रॉन संक्रमण को देखते हुए कड़ी पाबंदियां लागू की है।
मुख्य सचिव एच.के. द्विवेदी ने आज बताया कि कल से सभी शैक्षिक संस्थान बंद रहेंगे। राज्य सरकार के आदेश के अनुसार स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों में सभी तरह की शैक्षिक गतिवधियों पर रोक लगा दी गई है।
उन्होने बताया कि केवल 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ प्रशासनिक गतिविधियों की अनुमति होगी। सभी निजी और सरकारी कार्यालय भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करेंगे।