टीवी के मशहूर शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ (Bade Achhe Lagte Hain) के तीसरे सीजन का आधिकारिक ऐलान हो गया है। ‘बड़े अच्छे लगते हैं 3’ (Bade Achhe Lagte Hain 3) का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिस में नकुल मेहता (Nakuul Mehta) और दिशा परमार (Disha Parmar) नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच में वही प्यार और नोंकझोंक देखने को मिल रही है। नकुल और दिशा, इस बार भी शो में राम और प्रिया (Ram and Priya) के नाम के साथ नजर आएंगे, लेकिन किस्से और किरदार नए होंगे। कैसा है शो का प्रोमो और कब- कहां देख पाएंगे आप ‘बड़े अच्छे लगते हैं 3’, इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं।

कैसा है प्रोमो
सोनी टीवी ने ‘बड़े अच्छे लगते हैं 3’ का प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिस में नकुल और दिशा साथ में बैठे दिख रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि टेबल से गुलाब उठाते हुए नुकल कहते हैं, ‘वापस तो आना ही था, ऑडियंस को प्यार जो है इतना मुझसे।’ इस पर दिशा कहती हैं, ‘ये न आपकी गलतफहमी है मिस्टर कपूर, ऑडियंस को प्यार है लेकिन मुझसे। इस पर नुकल कहते हैं- ‘सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा है तुम्हारा लेकिन सिर्फ वही अच्छा है।’ इस पर दिशा कहती हैं, ‘मिस्टर कपूर, अपनी कॉफी पीजिए।’ इसके बाद प्रोमो में कहा जाता है- ‘नाम वही, किस्से और किरदार नए।’
कब से और कहां देख पाएंगे ‘बड़े अच्छे लगते हैं 3’
प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, ‘आपने उन्हें याद किया और वो चले आए.. आपके प्यार के खातिर। #RaYa वापस आ रहे हैं।’ ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के तीसरे सीजन की वापसी से फैन्स काफी खुश हैं। राया (राम और प्रिया) के किरदार में नुकल मेहता और दिशा परमार एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतते नजर आएंगे। बता दें कि ‘बड़े अच्छे लगते हैं 3’ की शुरुआत 25 मई से होगी और दर्शक इसे सोमवार से शुक्रवार, रात 8 बजे सोनी टीवी पर देख पाया करेंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India