Sunday , January 12 2025
Home / जीवनशैली / अगर आप भी टैनिंग डेड स्किन सेल्स आदि से परेशान हैं तो ये 3 होममेड स्क्रब इस्तेमाल कर सकते हैं..

अगर आप भी टैनिंग डेड स्किन सेल्स आदि से परेशान हैं तो ये 3 होममेड स्क्रब इस्तेमाल कर सकते हैं..

गर्मियों में अक्सर गंदगी की वजह से त्वचा संबंधी कई समस्याएं चेहरे का निखार छीन लेती हैं। अगर आप भी टैनिंग डेड स्किन सेल्स आदि से परेशान हैं तो ये 3 होममेड स्क्रब इस्तेमाल कर सकते हैं।

गर्मियों के मौसम में अक्सर धूप-धूल और मिट्टी की वजह से चेहरे पर गंदगी जमा होने लगती है। ऐसे में कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के बाद भी त्वचा का निखार वापस नहीं आ पाता है। स्किन में जमी इस गंदगी को हटाने के लिए स्क्रब एक बढ़िया विकल्प है। लेकिन कई बार मार्केट में मिलने वाले स्क्रब की वजह से साइड इफेक्ट्स आदि होने लगते हैं। ऐसे में आप घर पर मौजूद कुछ चीजों की मदद से आसानी से होममेड स्क्रब तैयार कर सकते हैं।

स्क्रब की मदद से न सिर्फ चेहरे पर जमी गंदगी निकल जाती है, बल्कि यह रोम छिद्रों को खोलते और साफ भी करते हैं। इतना ही नहीं स्क्रब की मदद से डेड स्किन सेल्स और टैनिंग की समस्या से भी राहत मिलती है। अगर आप भी इन समस्याओं से परेशान हैं, तो घर पर बन इन नेचुरल और फ्रेश स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए जानते है इन्हें बनाने का तरीका-

नींबू और चीनी का स्क्रब

सामग्री

  • आधा कप चीनी
  • चम्मच नींबू का रस
  • एक चौथाई कप नारियल तेल

ऐसे बनाएं नींबू और चीनी का स्क्रब

  • नींबू और चीनी का स्क्रब बनाने के लिए सबसे पहले शक्कर, नारियल तेल और नींबू के रस को मिलाएं।
  • आप नींबू के रस की जगह नींबू के छिलके भी घिसकर डाल सकते हैं।
  • सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें और बस नींबू और चीनी का स्क्रब तैयार है।
  • अब इस तैयार स्क्रब से अपने चेहरे को एक से दो मिनट तक हल्के हाथों से रगड़ें।
  • कुछ देर बाद साफ पानी से मुंह धो लें।

शहद और ओट्स का स्क्रब

सामग्री

  • एक चम्मच शहद
  • एक चौथाई कप ओट्स
  • एक चम्मच हल्का गर्म पानी

ऐसे बनाएं शहद और ओट्स का स्क्रब

  • शहद-ओट्स स्क्रब के लिए सबसे पहले एक बाउल में शहद, ओट्स और पीना डालें।
  • अब इन सभी चीजों को अच्छे मिक्स कर स्क्रब तैयार करें।
  • इसके बाद इस स्क्रब से अपने चेहरे की 2 से 3 मिनट तक मसाज करें।
  • बाद में साफ पानी से चेहरे धो लें।
  • इस स्क्रब की मदद से डेड स्किन सेल्स छुटकारा मिलेगा।

नींबू और सी सॉल्ट का स्क्रब

सामग्री

  • 2 चम्मच सी सॉल्ट
  • एक चम्मच नींबू का रस
  • एक चम्मच शहद

ऐसे बनाएं नींबू और सी सॉल्ट का स्क्रब

  • नींबू और सी सॉल्ट का स्क्रब बनाने के लिए एक कटोरी में सी सॉल्ट, नींबू का रस और शहर डालें।
  • अब तीनों सामग्रियों को अच्छे से मिक्स करें।
  • इसके बाद इस तैयार स्क्रब से अपने चेहरे की हल्के हाथों से मसाज करें।
  • बाद में साफ पानी से मुंह धो लें।