Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / रायपुर के निकट आरंग में कुएं में गिरने से चार की मौत

रायपुर के निकट आरंग में कुएं में गिरने से चार की मौत

रायपुर 09 जुलाई।राजधानी रायपुर के निकट आरंग इलाके में तीन भाई बहन समेत चार लोगो की कुएं में गिरने से मौत हो गई।

    मिली जानकारी के अनुसार घर के आगंन में अमरूद तोडने के दौरान कुएं में गिरकर उसमें डूबकर केसर साहू पुलासा साहू, प्रयास साहू और जितेन्द्र साहू की मौत हो गई।

      कुएं में गिरकर डूबने से जिन चार लोगो की मौत हुई उसमें जितेन्द्र केसर एवं पुलासा तीनो सगे भाई बहन है जबकि प्रयास चाचा का बेटा हैं।आरंग पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।इस घटना से पूरा गांव शोकाकुल हो गया है।