अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य स्थित वैली लाइव न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार यह घटना शुक्रवार को फार्गो शहर में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने वैली न्यूज लाइव को बताया कि 9वीं एवेन्यू साउथ के पास 25वीं स्ट्रीट साउथ पर यातायात टक्कर के बाद गोलीबारी हुई।

अमेरिकी राज्य नॉर्थ डकोटा में गोलीबारी के दौरान तीन पुलिस अधिकारियों को गोली मार दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य स्थित वैली लाइव न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना शुक्रवार को फार्गो शहर में हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने वैली न्यूज लाइव को बताया कि 9वीं एवेन्यू साउथ के पास 25वीं स्ट्रीट साउथ पर यातायात टक्कर के बाद गोलीबारी हुई। पुलिस ने अभी तक से पहले हुई घटनाओं को लेकर कोई जानकारी जारी नहीं की है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्होंने 40 से अधिक गोलियों की आवाज सुनीं। पुलिस ने 25वीं स्ट्रीट और 9वीं एवेन्यू साउथ के क्षेत्र में जवाबी कार्रवाई की। आस-पास की सड़कों की घेराबंदी कर दी गई है। फार्गो पुलिस ने कहा है कि जनता के लिए कोई खतरा नहीं है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India