पटना 19 अगस्त।नीतीश गुट से जुड़े जनता दल यूनाइटेड के महासचिव के सी त्यागी ने कहा है कि शरद यादव यदि 27 अगस्त को राष्ट्रीय जनता दल की रैली में भाग लेंगे तो पार्टी निश्चित रूप से उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।
श्री त्यागी ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि पार्टी में कोई विभाजन नहीं है।उन्होने कहा कि ज्यादातर सांसद, विधायक और विधान परिषद के सदस्य पार्टी अध्यक्ष नीतिश कुमार के साथ हैं।उन्होंने कहा कि 19 में से 16 पदाधिकारी नीतिश कुमार के साथ हैं।
उन्होने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शरद यादव के खिलाफ कार्रवाई करने का कोई फैसला नहीं किया गया। हालांकि उन्होंने कहा कि पार्टी श्री यादव की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। वह अगर 27 अगस्त को राष्ट्रीय जनता दल की रैली में भाग लेंगे तो पार्टी निश्चित रूप से उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India