Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / कैसिनो और ऑनलाइन गेमिंग पर वस्‍तु और सेवा कर बढ़ाकर 28 प्रतिशत

कैसिनो और ऑनलाइन गेमिंग पर वस्‍तु और सेवा कर बढ़ाकर 28 प्रतिशत

नई दिल्ली 02 अगस्त।वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन कहा है कि कैसीनो और ऑनलाइन गेमिंग के अंकित मूल्य पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाया जायेगा।

   श्रीमती सीतारामन ने जीएसटी परिषद की 51वीं बैठक के बाद आज यहां कहा कि ऑनलाइन गेमिंग और कैसीनो पर 28 प्रतिशत जीएसटी पहली अक्तूबर से लागू किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने के छह महीने के बाद परिषद इसकी समीक्षा करेगी।

     जीएसटी परिषद ने पिछली बैठक में कैसीनो, घुडदौड और ऑनलाइन गेमों में लगाए गए दाव के पूर्ण अंकित मूल्य पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाने की सिफारिश की थी। परिषद ने इस संबंध में स्पष्टता के लिए कानून में संशोधन की भी सिफारिश की थी। सीजीएसटी अधिनियम-2017 और आईजीएसटी-अधिनियम-2017 में कुछ संशोधन की सिफारिश की गई थी ताकि कैसीनो, घुड़दौड़ और ऑनलाइन गेमिंग के कराधान में स्पष्टता आ सके।

   बैठक में वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी तथा राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों तथा वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।