Tuesday , January 7 2025
Home / छत्तीसगढ़ / रमन ने पुरी-हरिद्वार रेल हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया

रमन ने पुरी-हरिद्वार रेल हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया

रायपुर 19 अगस्त।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज शाम मुजफ्फरनगर के पास पुरी हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस रेल हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

डा.सिंह ने इस हादसे में कई यात्रियों की आकस्मिक मृत्यु पर शोक प्रकट करते हुए उनके परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।डॉ.सिंह ने हादसे में घायल रेल यात्रियों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

ज्ञातव्य है कि पुरी से हरिद्वार जा रही उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन क्रमांक 18477 आज मुजफ्फरनगर के खतौली नामक गांव के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतरने पर यह दुर्घटना हुई।