Saturday , October 4 2025

छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव एवं रायगढ़ बने दो नए आईजी रेंज

रायपुर 27 जुलाई।छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में राजनांदगांव एवं रायगढ़ बनाकर सभी रेंज में नए अधिकारियों की तैनाती कर दी है।

    गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार रतन लाल डांगी रायपुर रेंज के नए आईजी होंगे जबकि आनंद छाबड़ा को बिलासपुर रेंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है।बद्री नारायण मीणा को बिलासपुर से हटाकर फिर दुर्ग में तैनात किया गया है।

    आदेश के अनुसार अंकित गर्ग सरगुजा रेंज के आईजी होंगे,जबकि राजनांदगांव रेंज के राहुल भगत  तथा रायगढ़ रेंज के रामगोपाल गर्ग पहले प्रभारी आईजी होंगे।