Thursday , October 9 2025

पौड़ी: श्रीनगर में दशहरा पूजा के लिए नदी किनारे गया युवक तेज बहाव में बहा, तलाश में जुटी एसडीआरएफ

युवक परिवार व क्षेत्र के अन्य लोगों के साथ दशहरा पूजा के लिए नैथाना पुल के पास नदी के किनारे गया था। इस दौरान वह स्नान करने नदी मे उतरा लेकिन तैरते तैरते वह तेज बहाव की चपेट में आ गया और डूब गया।

उत्तराखंड के श्रीनगर में आज मंगलवार को एक युवक दशहरा पूजा के लिए नदी किनारे गया, लेकिन वहां वह नदी के तेज बहाव में बह गया। एसडीआरएफ और जल पुलिस ने युवक की तलाश की लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। युवक नगर निगम में स्थाई सफाई कर्मचारी है। 

जानकारी के अनुसार, सुबह करीब दस बजे अनिल(45) पुत्र स्व. लक्ष्मण निवासी नर्सरी रोड, बाल्मिकी मौहल्ला श्रीनगर, परिवार व क्षेत्र के अन्य लोगों के साथ दशहरा पूजा के लिए नैथाना पुल के पास नदी के किनारे गया था।

इस दौरान वह स्नान करने नदी मे उतरा लेकिन तैरते तैरते वह तेज बहाव की चपेट में आ गया और डूब गया। सूचना पर पुलिस, जल पुलिस, एसडीआरएफ और आपदा दल मौके पर पहुंचा। दल युवक की तलाश में जुटा है।