डीआरआई ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि आरोपी बांग्लादेश से भारत में सोना लाकर इसे मुंबई, नागपुर और वाराणसी जैसे शहरों में भेज रहे थे।
डीआरआई (डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस) ने वाराणसी, नागपुर और मुंबई से कुल 19 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया है। डीआरआई द्वारा जब्त कुल सोना करीब 31.7 किलो है और इसकी कीमत करीब 19 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। डीआरआई ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि आरोपी बांग्लादेश से भारत में सोना लाकर इसे मुंबई, नागपुर और वाराणसी जैसे शहरों में भेज रहे थे।
तमिलनाडु में भी जब्त हुआ 15 करोड़ का सोना
इससे पहले डीआरआई ने तमिलनाडु में तीन अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई कर 15 करोड़ रुपये कीमत का करीब 25 किलो सोना जब्त किया है। यह सोना श्रीलंका से तस्करी कर भारत लाया गया था। डीआरआई ने आरोपियों के पास से 56 लाख नकद भी बरामद किए हैं। डीआरआई ने छह लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India