
रायपुर 28 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान प्रबंध समिति आगामी 15 नवम्बर तक कांग्रेस की नीतियों कार्यक्रमों के साथ भाजपा के झूठ से भी लड़ेगी।
समिति के संयोजक राजेश बिस्सा ने आज यहां जारी बयान में बताया कि कांग्रेसजनों द्वारा 15 नवम्बर तक लगातार जनता के मध्य सक्रीय रहने हेतु निरंतर कार्यक्रम चलाये जायेंगे। संवाद अभियान के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्ग व समुदायों को कांग्रेस के साथ खड़ा करने हेतु उनके मध्य जीवंत उपस्थिति दर्ज करवायी जायेगी।
उन्होने बताया कि हर घर कांग्रेस अभियान मदद से हर घर पहुंचकर कांग्रेस सरकार की नीतियों, योजनाओं व निर्णयों तथा राज्य सरकार के प्रयास से आम जनता को मिले व्यक्तिगत लाभ से संबंधित सामग्रियों का प्रत्यक्ष वार्तालाप कर वितरण किया जायेगा।इसके साथ ही झूठ के विरुद्ध लड़ाई भी लड़ी जायेंगी। झूठ से लड़ाई का यह अभियान चुनाव संपन्न होने तक लगातार कांग्रेस के विधिक प्रकोष्ठ के सहयोग से भाजपा के द्वारा फैलाये जाने वाले झूठ के विरुद्ध चलाया जायेगा।
श्री बिस्सा ने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जिन क्षेत्रों में पराजय का सामना करना पड़ा था, उन सभी विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस की विजय सुनिश्चित करने कार्यक्रम वरिष्ठ नेताओं व स्टार प्रचारकों की उपस्थिति में किये जायेंगे।
समिति की बैठक में कल व्यापक चर्चा हुई तथा बैठक के बाद राष्ट्रीय प्रभारी व छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सुश्री सैलजा ने कार्यक्रमों की समिक्षा कर उनकी रुपरेखा पर मार्गदर्शन किया।
चुनाव अभियान समिति की बैठक में मलकित गैंदू, राजेश बिस्सा, अमित पांडे, अशोक राज आहूजा, मुरारी गौड़, दीपक मिश्रा, डॉ राकेश गुप्ता, राजेंद्र जग्गी, समीर पांडे, विकास शुक्ला, संजय सिंह ठाकुर, दिलीप चौहान, सद्दाम सोलंकी, शेखर शर्मा, राजेश चौबे, हसन खान, मयंक तिवारी, जीशान इत्यादि शामिल हुए।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India