Thursday , December 26 2024
Home / देश-विदेश / शहीदों की याद में बनारस के घाट पर सजाए गए आकाशदीप

शहीदों की याद में बनारस के घाट पर सजाए गए आकाशदीप

रविवार को दशाश्वमेध घाट पर आकाशदीप की शुरूआत हुई। गणपति वंदना व देशभक्ति गीतों की धुन के साथ आसमान में आकाशदीप सज गए। गंगा सेवा निधि के संस्थापक स्व. पं. सत्येन्द्र मिश्र को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

है नमन उनको कि जिनके सामने बौना हिमालय, जो धरा पर गिर पड़े पर आसमानी हो गए …उत्तरवाहिनी के तट पर यह पंक्तियां साकार हो उठीं। शाम ढलते ही नीले आसमान में टिमटिमाती दीयों की लौ से अमरवीर योद्धाओं की राह रोशन हो उठी। तीन दशक की परंपरा का निर्वहन करते हुए रविवार को गंगा सेवा निधि की ओर से अमर योद्धाओं की स्मृति में आकाशदीप जलाए गए।

रविवार को दशाश्वमेध घाट पर आकाशदीप की शुरूआत हुई। गणपति वंदना व देशभक्ति गीतों की धुन के साथ आसमान में आकाशदीप सज गए। गंगा सेवा निधि के संस्थापक स्व. पं. सत्येन्द्र मिश्र को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र, सचिव सुरजीत सिंह, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी और पं. इन्दुशेखर शर्मा ने अमर वीरों को नमन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनडीआरएफ महानिदेशक अतुल करवाल, अध्यक्षता डॉ. के. एजिलरसन, विशिष्ट अतिथि जिला जज डॉ. अजय कुमार विश्वेश, महंत शंकर पुरी, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल मौजूद थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रो. रेवती साकलकर एवं तबला संगत प्रीतम मिश्र, हारमोनियम संगत पंकज मिश्र व प्रांजलि चतुर्वेदी ने प्रस्तुति दी।

सात जवानों की स्मृति में जले दीप

गंगा सेवा निधि की ओर से सीआरपीएफ जवान शहीद सुनील कुमार पांडेय, शहीद हृदय नरायण सिंह, यूपी पुलिस के शहीद संदीप निषाद व शहीद राघवेन्द्र सिंह, एनडीआरएफ के शहीद संजीव कुमार, आरपीएफ के शहीद सुधीर कुमार सिंह व शहीद रविन्द्र प्रताप सिंह एवं संस्था के संस्थापक पं. सत्येन्द्र मिश्र के लिए भी आकाशदीप प्रज्ज्वलित किए गए।

कार्तिक पूर्णिमा तक जलेंगे दीप

गंगा सेवा निधि की ओर से अमर वीर योद्धाओं की स्मृति में पूरे कार्तिक मास आकाशदीप जलाया जाता है। कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा सेवा निधि द्वारा आयोजित आध्यात्मिकता और राष्ट्रवाद को समर्पित भव्य देव-दीपावली महोत्सव के साथ ही आकाशदीप का समापन किया जाता है। इस दौरान अमरवीर योद्धाओं को ‘भगीरथ शौर्य सम्मान’ से सम्मानित भी किया जाता है। मान्यता है कि महाभारत युद्ध में प्राण विसर्जित करने वाले वीरों की स्मृति में भीष्म ने कार्तिक मास में दीप मालिकाओं से उन्हें तर्पण दिया था।

राम मंदिर बलिदानियों की याद में महीने भर जलेंगे दीप

राम मंदिर आंदोलन के बलिदानियों की याद में पूरे कार्तिक मास दीप जलाए जाएंगे। रविवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की ओर से आंदोलन के दौरान अयोध्या में जान गंवाने वाले बलिदानियों की आत्मा की शांति के लिए आकाशदीप की शुरूआत पंचगंगा घाट पर हुई।