निवेदक पत्रों के माध्यम से रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को अनुष्ठान करने की जनता से अपील की जाएगी। इस दिन करोड़ों घरों में दीपोत्सव मनाने का भी आह्वान किया जाएगा।
पांच नवंबर को अयोध्या में होने वाले अक्षत पूजन के बाद पूजित अक्षत के साथ एक निवेदन पत्रक भी देश के पांच लाख गांवों में भेजा जाएगा। इसके माध्यम से श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट रामभक्तों से 22 जनवरी को सुबह 11 से 01 बजे के बीच अपने-अपने स्थानों पर अनुष्ठान करने व शाम को दीपोत्सव मनाने की अपील करेगा। पत्रक में भक्तों को राममंदिर की संरचना व सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
पत्रक में अपील की जा रही है कि 22 जनवरी के शुभ दिन प्रभु श्रीराम के बाल रूप नूतन विग्रह को, श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे नवीन मंदिर के भूतल के गर्भगृह में विराजित करके प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस समय अयोध्या में अभूतपूर्व आनंद का वातावरण होगा।
आप भी प्राण-प्रतिष्ठा के दिन सुबह 11 से 01 बजे के बीच अपने ग्राम, मोहल्ले, कॉलोनी में स्थित किसी मंदिर में आस-पड़ोस के रामभक्तों को एकत्रित करके भजन-कीर्तन करें, एलईडी स्क्रीन पर समारोह का लाइव दिखाएं।
शंखध्वनि, घंटानाद, आरती कर प्रसाद वितरित करें। प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या आकर रामलला का सपरिवार दर्शन करने की भी अपील की गई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India