
हैदराबाद 28 नवम्बर।तेलंगाना में गुरुवार को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार आज शाम समाप्त हो गया।
प्रचार में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अन्तिम दिन भी पूरी ताकत झोक दी।राज्य में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ बीआरएस, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस एवं भाजपा के बीच है।भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत अन्य नेताओं ने भी अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया।तेलंगाना के मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति के प्रमुख के0 चन्द्रशेखर राव ने अपनी पार्टी के समर्थन में प्रचार अभियान की अगुवाई की। उनके साथ पार्टी के कई अन्य बड़े नेताओं ने भी इसमें हिस्सा लिया।
राज्य के 13 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार आज शाम चार बजे समाप्त हो गया जबकि 106 क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक प्रचार चला। इस बीच 30 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए तैयारियां तेजी से चल रही हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India