Sunday , May 19 2024
Home / खेल जगत / आईपीएल ऑक्शन 2024 की फाइनल लिस्ट हुई जारी

आईपीएल ऑक्शन 2024 की फाइनल लिस्ट हुई जारी

आईपीएल ऑक्शन 2024 की फाइनल लिस्ट बीसीसीआई ने 11 दिसंबर को जारी की। आईपीएल के अगले सीजन के लिए 333 खिलाड़ी नीलामी के लिए शार्टलिस्ट हुए है, जिसमें 214 भारतीय, जबकि 119 विदेशी प्लेयर हैं। नीलामी में ज्यादातर 77 खिलाड़ी ही बिक सकते हैं। इसमें 30 विदेशी प्लेयर्स के स्लॉट है, जिन्हें फ्रेंचाइजी खरीदती हुई नजर आ सकती है। इस बार नीलामी का आयोजन दुबई में किया जाएगा।

IPL 2024 Auction के लिए 333 प्लेयर्स हुए शार्टलिस्ट

दरअसल, आईपीएल 2024 नीलामी (IPL 2024 Auction) के लिए कैप्ड खिलाड़ियों की संख्या 116 हैं। वहीं, 215 अनकैप्ड क्रिकेटर हैं। इनमें दो एसोसिएट देशों के खिलाड़ियों को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है। दो करोड़ रुपये के सबसे उच्च बेस प्राइस में 23 खिलाड़ियों ने अपना नाम डाला है। वहीं, 1.5 करोड़ रुपये के ब्रैकेट में 13 क्रिकेटर हैं।

बता दें कि 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में कुल 23 खिलाड़ियों के नाम मौजूद हैं, जबकि 13 प्लेयर्स का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये रखा गया है। इनके अलावा 1 करोड़, 50 लाख, 75 लाख, 30 लाख और 20 लाख रुपये बेस प्राइस वाले प्लेयर्स भी लिस्ट में शामिल है।

बता दें कि भारत के हर्षल पटेल, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर ने 2 करोड़ रुपये का बेस प्राइज चुना है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम के ट्रेविस हेड, पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, जोश इंग्लिश, जोश हेजलवुड और सीन एबॉट का भी बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये है।

इंग्लैंड की तरफ से हैरी ब्रूक, ब्रूक क्रिस वोक्स, जेम्स विंस, जेमी ओवर्टन, आदिल रशीद, डेविड विली और बेन डकेट ने भी इस लिस्ट में अपना नाम डाला है। वहीं,  दक्षिण अफ्रीका के रीलो रूसो, रसी वान डर डुसेन, गेराल्ड कोएत्जी के अलावा न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन, अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान और बांग्लादेश के मुस्तफिजूर रहमान का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये है।