बेंगलुरू 08 मई।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि अगर अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिलना हैं तो वह प्रधानमंत्री बनने को तैयार है।
श्री गांधी ने आज यहां पूछा गया था कि कांग्रेस को बहुमत मिलने पर क्या वह प्रधानमंत्री बनने को तैयार है तो उन्होने कहा कि क्यों नही।अगर बहुमत मिलता है तो वह प्रधानमंत्री बनने को तैयार है।उन्होने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वायदे के मुताबिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में नाकाम रहे और नोटबंदी करके उन्होंने सूक्ष्म, लघु और मझौले उद्यम क्षेत्र को बर्बाद कर दिया है।
उन्होने समृद्ध भारत फाउंडेशन का उद्घाटन करने के बाद प्रमुख नागरिकों से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि सरकार विभिन्न संस्थाओं के कामकाज में दखल दे रही है।कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने येदियुरप्पा और रेड्डी बन्धुओं जैसे भ्रष्ट नेताओं को चुनाव मैदान में उतारा है जो भ्रष्टाचार और अवैध खनन के आरोपों में जेल जा चुके हैं।