Monday , January 12 2026

15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर किस दिन होंगे चुनाव

भारत के चुनाव आयोग ने सोमवार को घोषणा की कि 15 राज्यों की राज्यसभा (Rajya Sabha Election) की 56 सीटों के लिए चुनाव 27 फरवरी को होंगे। इसके साथ ही नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी होगी। मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। राज्यसभा चुनाव भारत के कुछ राज्य विधानमंडलों के बीच छह साल के नियमित चक्र के हिस्से के रूप में होंगे।

भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने सोमवार को राज्यसभा की 56 सीटों पर चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है। बता दें कि 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा। वहीं, नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी होगी और मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा।