Tuesday , January 14 2025
Home / मनोरंजन / ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आएंगे अक्षय कुमार

‘भूल भुलैया 3’ में नजर आएंगे अक्षय कुमार

बीते लंबे समय से खबरें थीं कि अभिनेता अक्षय कुमार फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आएंगे। वहीं, इन अफवाहों पर अब फिल्म के निर्देशक अनीस बज्मी ने चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दे दिया है।

‘भूल भुलैया’ फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त ‘भूल भुलैया 3’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे हैं। बीते कुछ दिनों में आगामी फिल्म को लेकर कई अपडेट सामने आ चुके हैं। इसी कड़ी में इससे अक्षय कुमार के जुड़ने की खबरों पर भी निर्देशक की प्रतिक्रिया सामने आ गई है। आइए जान लेते हैं कि क्या कार्तिक आर्यन और अक्षय कुमार दोनों इस फिल्म में साथ नजर आएंगे या नहीं?

‘भूल भुलैया 3’ में नजर आएंगे अक्षय?
बीते लंबे समय से यह कयास लगाया जा रहा था कि अक्षय कुमार तीसरी किस्त में कैमियो रोल में नजर आ सकते हैं। हालांकि, अब निर्देशक ने चुप्पी तोड़ते हुए इन सभी अफवाहों को दरकिनार कर दिया है। अनीस ने पुष्टि की कि अक्षय फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। फिल्म की तीसरी किस्त में विद्या बालन और कार्तिक आर्यन नजर आएंगे। अनीस ने कहा, ‘नहीं, अक्षय भूल भुलैया 3 का हिस्सा नहीं हैं। मैं उनके साथ काम करने का इंतजार कर रहा हूं, लेकिन दुर्भाग्य से, मैं ऐसी फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं बना पाया हूं जहां हम साथ काम कर सकें।’

‘भूल भुलैया 3’ से जुड़ीं विद्या बालन
अनीस बज्मी ने अपनी बात में आगे जोड़ा, ‘भविष्य में, निश्चित रूप से हां।’ उन्होंने कहा कि ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग का पहला दिन 10 मार्च है। बीते दिन विद्या बालन के इस फिल्म से जुड़ने की पुष्टि हुई। मुख्य अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो साझा किया जिसमें वह विद्या के साथ ‘मेरे ढोलना’ पर डांस करते देखे गए। साथ ही अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, ‘मंजुलिका भूलभुलैया की दुनिया में वापस आ रही है, मैं विद्या का स्वागत करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। भूल भुलैया 3 इस दिवाली पर धूम मचने वाली है।’

बज्मी ने की विद्या की तारीफ
विद्या के बारे में बात करते हुए अनीस ने कहा, ‘देखिए, विद्या मेरी फिल्म थैंक यू में तीन दिन का रोल करने के लिए तैयार हो गई थीं। मुझे याद है मैंने उन्हें फोन किया था और उन्होंने अपनी सहमति देने में देर नहीं लगाई। मुझे नहीं पता क्यों, लेकिन मैं उस दयालु भाव को कभी नहीं भूल सकता। यह सब वहीं से शुरू हुआ और आज मैं यहां हूं, सेट पर जाने के लिए तैयार हूं।’

‘भूल भुलैया’ फ्रेंचाइजी का विस्तार
‘भूल भुलैया’ फ्रेंचाइजी के विस्तार पर हाल ही में भूषण कुमार ने कहा, ‘भूल भुलैया फ्रैंचाइजी हमारे दिलों में एक विशेष स्थान रखती है, और मैं अनीस जैसे रचनात्मक शख्स के साथ काम करके खुश हूं। कार्तिक और अनीस साथ मिलकर हमें एक सिनेमाई अनुभव देने को तैयार हैं, जो फ्रेंचाइजी की विरासत का सम्मान करेगा और दर्शकों के लिए हंसी और रोमांच को दोगुना कर देगा।’