Saturday , January 11 2025
Home / खास ख़बर / राज्यसभा चुनाव : सुभासपा विधायकों ने सीएम योगी से की मुलाकात

राज्यसभा चुनाव : सुभासपा विधायकों ने सीएम योगी से की मुलाकात

राज्यसभा चुनाव में सुभासपा के सभी विधायकों ने एनडीए प्रत्याशी को समर्थन देने की बात कही है। भाजपा ने इन चुनाव में आठ प्रत्याशी उतारे हैं जिनमें से सात का निर्वाचन होना तय है जबकि एक प्रत्याशी के लिए मतदान होगा।

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और राज्यसभा चुनाव को लेकर चर्चा की।

सुभासपा के सभी विधायकों ने एनडीए प्रत्याशी को समर्थन देने की बात कही। इस मौके पर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर भी मौजूद थे।

भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए आठ प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है जिनमें से सात का निर्वाचन तय है जबकि आठवें उम्मीदवार के लिए मतदान होगा। जिसके लिए सुभासपा के विधायकों ने समर्थन देने की बात कही है।

वहीं, सपा ने तीन प्रत्याशी उतारे हैं। जिनमें से दो की जीत तय है जबकि एक के लिए समर्थन जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने राजा भैया से मुलाकात की थी।

कांग्रेस के साथ लोकसभा के लिए गठबंधन का एलान होने के साथ ही सपा को कांग्रेस के भी दो विधायकों का समर्थन मिलना तय हो गया है। सपा विधायक पल्लवी पटेल ने वोट न करने का एलान कर दिया है।