Monday , January 20 2025
Home / बाजार / शेयर बाजार: सेंसेक्स 200 अंक फिस्ला, निफ्टी 22100 के नीचे

शेयर बाजार: सेंसेक्स 200 अंक फिस्ला, निफ्टी 22100 के नीचे

शेयर बाजार में बिकवाली हावी; सेंसेक्स 200 अंक फिस्ला, निफ्टी 22100 के नीचे अमेरिका में ब्याज दरों में तेजी को लेकर बढ़ती चिंताओं और वैश्विक प्रतिस्पर्धियों की कमजोरी के बीच भारतीय शेयर सूचकांक शुक्रवार को लाल निशान पर खुले।

सुबह करीब 9.55 बजे बीएसई सेंसेक्स 416 अंकों की गिरावट के साथ 72,681 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। निफ्टी 136 अंकों की गिरावट के साथ 22,010 पर कारोबार करता दिखा। स्मॉलकैप और मिड-कैप शेयर शुरुआती कारोबार में 0.8% और 0.45% की बढ़त आई।