Friday , January 10 2025
Home / खास ख़बर / मुरादाबाद: बेगमपुरा समेत मुरादाबाद मंडल की 11 ट्रेनें प्रभावित

मुरादाबाद: बेगमपुरा समेत मुरादाबाद मंडल की 11 ट्रेनें प्रभावित

अंबाला में किसान आंदोलन के कारण मुरादाबाद मंडल की दस से अधिक ट्रेन प्रभावित हैं। इस सभी को बदले मार्ग से चलाया जा रहा है। इसके अलावा रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दिल्ली और राजस्थान से बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

अंबाला रेल मंडल के शंभू स्टेशन पर किसानों का आंदोलन जारी है। इस कारण सप्ताह भर से मुरादाबाद मंडल की 10 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। पंजाब जाने वाले यात्रियों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मुरादाबाद मंडल से अब तक 500 से ज्यादा यात्री टिकट रद्द करा चुके हैं। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार को भी बेगमपुरा, शहीद एक्सप्रेस समेत मंडल की 11 ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी।

(12237) बनारस-जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस, (18103) टाटानगर-जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, (14617) पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस, (15653) गुवाहटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस, (05005) गोरखपुर-अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस होकर जाएगी।

इसके अलावा (13151) हावड़ा-जम्मूतवी सियालदह एक्सप्रेस, (14673) जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस, (12317) कोलकाता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस 24 अप्रैल को अंबाला-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा-सरहिंद-सानेहवाल होकर चलेंगी।

वापसी में (12238) जम्मूतवी-बनारस बेगमपुरा एक्सप्रेस, (13006) अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल एक्सप्रेस, (13308: फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस, (14674) अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस, (12358) अमृतसर-कोलकात दुर्गियाना एक्सप्रेस (14612) श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस, (15652) जम्मूतवी-गुवाहटी लोहित एक्सप्रेस, (13152) जम्मूतवी-हावड़ा सियालदह एक्सप्रेस, (14618) अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस, (15006) देहरादून-गोरखपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस 25 अप्रैल को सानेहवाल-चंडीगढ़-अंबाला होकर चलेंगी।

दिल्ली-राजस्थान से बिहार के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पांच स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। ये ट्रेनें दिल्ली व राजस्थान से बिहार के बीच चलेंगी। (05301-02) मऊ-आनंद विहार-मऊ स्पेशल एक्सप्रेस 25 अप्रैल से 27 जून तक हर बृहस्पतिवार को चलेगी। इसमें स्लीपर व एसी कोच होंगे।

मंडल के बरेली व मुरादाबाद स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा। (05309-10) मऊ-आनंद विहार-मऊ स्पेशल एक्सप्रेस 28 अप्रैल से 23 जून तक हर मऊ से हर रविवार व आनंद विहार से हर सोमवार को चलेगी। मंडल के बरेली व मुरादाबाद स्टेशन पर इसका ठहराव होगा।

(05721-22) कटिहार-आनंद विहार-कटिहार स्पेशल एक्सप्रेस 24 अप्रैल से 27 जून तक आनंद विहार से हर बुधवार व कटिहार से हर बृहस्पतिवार को चलेगी। मंडल में चंदौसी, मुरादाबाद व हापुड़ स्टेशनों पर रुकेगी।

(04721-22) बीकानेर-दानापुर-बीकानेर स्पेशल एक्सप्रेस दो मई से 28 जून तक बीकानेर से हर बृहस्पतिवार व दानापुर से हर शुक्रवार को चलेगी। मंडल में मुरादाबाद व बरेली स्टेशनों पर ठहरेगी। (04049) मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 25 अप्रैल को चलेगी।

मंडल में मुरादाबाद स्टेशन पर इसका ठहराव होगा। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि इन ट्रेनों में सामान्य कोच भी होंगे। यात्री जनरल टिकट लेकर सफर कर सकेंगे।