ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। मिचेल मार्श को कंगारू टीम ने कप्तान नियुक्त किया है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने स्टीव स्मिथ और जैक फ्रेजर मैकगर्क सहित कई खिलाड़ियों को बाहर करके फैंस को चौंकाया है। ऑस्ट्रेलिया अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को ओमान के खिलाफ करेगा।
ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। मिचेल मार्श को टीम का कप्तान बनाया गया है। अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, युवा सनसनी जैक फ्रेजर मैकगर्क, अनुभवी तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडोर्फ और ऑलराउंडर मैट शॉर्ट स्क्वाड में जगह बनाने से चूक गए है |
2021 टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम में एश्टन एगर की वापसी हुई है। बाएं हाथ के स्पिनर ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। इसके अलावा ऑलराउंडर्स मार्कस स्टोइनिस और कैमरन ग्रीन को भी जगह मिली है जबकि आईपीएल में इनका प्रदर्शन निरंतर नहीं रहा है।
चयनकर्ताओं के चेयरमैन जॉर्ज बैली ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड संतुलित है और उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के 9वें संस्करण में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। आईसीसी ने बैली के हवाले से कहा, ”यह अनुभवी स्क्वाड है, जिनके पास बड़ा वर्ल्ड कप अनुभव है। पैनल का विश्वास है कि वेस्टइंडीज की पिच के अनोखे नेचर और हमारे विरोधी व पहलुओं को देखते हुए यह शानदार टीम चुनी गई है।”
बैली ने आगे कहा, ”एश्टन एगर की वापसी से हम खुश हैं। हमारा मानना है कि वो आगामी टूर्नामेंट में प्रमुख भूमिका निभाएंगे। मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन और मिचेल मार्श हमारा गेंदबाजी आक्रमण मजबूत बनाएंगे। बल्लेबाजी में काफी विकल्प हैं तो, जहां स्थान और विरोधी को देखकर हम खिलाड़ियों को आजमाएंगे।”
ऑस्ट्रेलियाई टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ग्रुप बी में रखा गया है। वह अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को ओमान के खिलाफ बारबाडोस में करेगा। ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया और ओमान के अलावा इंग्लैंड, नामीबिया और स्कॉटलैंड भी है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India