Wednesday , January 15 2025
Home / खेल जगत / टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में केवल 12 रन पर ढेर हो गई पूरी टीम

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में केवल 12 रन पर ढेर हो गई पूरी टीम

एशियाई खेलों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदार्पण करने वाली मंगोलिया की टीम बुधवार को जापान के विरुद्ध केवल 12 रन पर आलआउट हो गई जो टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरा न्यूनतम स्कोर है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर का रिकार्ड आइल आफ मैन के नाम पर है जिसकी टीम 26 फरवरी 2023 को स्पेन के विरुद्ध केवल 10 रन पर आउट हो गई थी।

एशियाई खेलों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदार्पण करने वाली मंगोलिया की टीम बुधवार को जापान के विरुद्ध केवल 12 रन पर आलआउट हो गई, जो टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरा न्यूनतम स्कोर है।

जापान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 217 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में मंगोलिया की टीम केवल 8.2 ओवर में आउट हो गई। जापान ने इस तरह 166 रन के विशाल अंतर से जीत दर्ज की।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड आइल आफ मैन के नाम पर है, जिसकी टीम 26 फरवरी 2023 को स्पेन के विरुद्ध केवल 10 रन पर आउट हो गई थी।

जापान की तरफ से 17 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज काजुमा कातो स्टैफोर्ड ने 3.2 ओवर में सात रन देकर पांच विकेट लिए, जबकि अब्दुल समद और मकोतो तानियामा ने दो-दो विकेट हासिल किए। मंगोलिया की तरफ से तूर सुमाया ने सर्वाधिक चार रन बनाए।

पता हो कि जापान और मंगोलिया के बीच सात टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जानी है, जिसके पहले मैच में जापान ने विशाल अंतर से जीत दर्ज की। जापान ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।