Sunday , January 12 2025
Home / मनोरंजन / ‘बागी’ के खलनायक की फिल्म ‘हरोम हारा’ की रिलीज तारीख में बदलाव

‘बागी’ के खलनायक की फिल्म ‘हरोम हारा’ की रिलीज तारीख में बदलाव

दक्षिण भारतीय अभिनेता सुधीर बाबू की फिल्म ‘हरोम हारा’ की रिलीज तारीख में बदलाव कर दिया गया है। टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी’ में खलनायक की भूमिका निभा चुके अभिनेता इस फिल्म में बतौर हीरो नजर आएंगे।

दक्षिण भारतीय अभिनेता सुधीर बाबू की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘हरोम हारा’ की रिलीज की तारीख में बदलाव कर दिया गया है। फिल्म का निर्देशन ज्ञानसागर द्वारका ने किया है। फिल्म की रिलीज तारीख में बदलाव के कारण अभिनेता के प्रशंसको को मायूसी का सामना करना पड़ रहा है। अभिनेता सुधीर बाबू के जन्मदिन पर फिल्म का गीत ‘द मुरुगन सॉन्ग’ रिलीज किया गया था। हालांकि, फिल्म का प्रचार-प्रसार जोरों पर है।

कब होगी रिलीज?
टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी’ में खलनायक की भूमिका निभा चुके सुधीर बाबू की फिल्म इससे पहले 31 मई को रिलीज होने वाली थी। अब मेकर्स ने फिल्म की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। निर्माताओं ने फिल्म से जुड़ा एक वीडियो जारी कर घोषणा की है कि ये फिल्म अब 14 जून को रिलीज होगी। वीडियो में सुधीर बाबू हाथ में बंदूक लिए नजर आ रहे हैं।

मालविका शर्मा निभाएंगी मुख्य भूमिका
श्री सुब्रह्मण्येश्वर सिनेमाज के बैनर तले सुमंत जी नायडू द्वारा निर्मित इस फिल्म में मालविका शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। ‘हारोम हारा’ 1989 में ‘चित्तूर’ जिले के ‘कुप्पम’ की पृष्ठभूमि पर आधारित एक पीरियड ड्रामा फिल्म है।

बागी से मिली हिंदी पट्टी में पहचान
सुधीर बाबू को हिंदी पट्टी के दर्शकों के बीच टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘बागी’ में खलनायक की भूमिका से पहचान मिली। हालांकि, दक्षिण में उन्होंने कई सारी फिल्मों में बतौर हीरो काम किया है। जिसमें ‘मामा मश्चेंद्र’, ‘सम्मोहनम’, ‘प्रेम कथा चित्रम’ और अन्य फिल्में शामिल हैं।