Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 20 नवम्बर से गोवा में

अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 20 नवम्बर से गोवा में

पणजी 11 नवम्बर। 52वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्‍सव(आईएफएफआई) 20 से 28 नवम्बर तक गोवा में आयोजित किया जाएगा।

कोविड महामारी के कारण इसे हाइब्रिड प्रारूप में आयोजित किया जाएगा।यह फिल्‍मोत्‍सव एशिया के सबसे पुराने और भारत के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में से एक है। 1952 में स्‍थापित इफ्फी का उद्देश्‍य विभिन्‍न देशों की फिल्‍म सांस्‍कृतियों को उनके सामाजिक और लोकाचार के संदर्भ में समझने और उनकी सराहना करने में योगदान देता है। इफ्फी का पहला संस्‍करण 1952 में मुंबई में आयोजित किया गया था।

वर्ष 2004 में अपने 35वें संस्‍करण के बाद से इफ्फी विश्‍व स्‍तर पर प्रतिस्‍पर्धी बन गया और स्‍थायी रूप से गोवा में इसका आयोजन शुरू हो गया हैं।