पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। बाइक रजिस्ट्रेशन के आधार पर जो मोबाइल नंबर मिला है वह मृतक के साले का है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण सामने आएगा।
टीकमगढ़ से झांसी हाईवे बमोरी बराना गांव में पेट्रोल पंप के पास बुधवार सुबह एक व्यक्ति का शव और बाइक मिली। जानकारी लगते ही लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना पर दिगौड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मोटरसाइकिल की रजिस्ट्रेशन के आधार पर परिजनों का पता लगाया और उन्हें कॉल कर जानकारी ली। पता चला कि मृतक उत्तर प्रदेश के ललितपुर के गांव जटउआ का रहने वाला है। मृतक की पहचाान अशोक पाल के रूप में हुई है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक अशोक पाल की उसी के गमछे से गला दबाकर हत्या की गई है। आरोपियों ने उसके गमछे को फाड़ा और उससे रस्सी नुमा बनाकर उसका गला घोंट दिया। उसके पास उसका मोबाइल और बाइक भी पड़ी हुई थी। अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि मृतक किसके साथ घटनास्थल पर आया था और कहां जा रहा था।
पुलिस का अनुमान है कि घटना को रात में अंजाम दिया गया है। युवक का शव सड़क से करीब 500 मीटर अंदर एक खेत में मिला है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। बाइक रजिस्ट्रेशन के आधार पर जो मोबाइल नंबर मिला है, वह मृतक के साले का है। उसने बताया कि उसने बहन की शादी में बाइक थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India