Monday , January 20 2025
Home / मनोरंजन / संजय दत्त पिता सुनील दत्त की 95वीं बर्थ एनिवर्सरी पर हुए भावुक

संजय दत्त पिता सुनील दत्त की 95वीं बर्थ एनिवर्सरी पर हुए भावुक

बॉलीवुड के दिवंगत और दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त अपने समय के बेहतरीन एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और पॉलिटिशियन में से एक रहे हैं। उन्होंने कई फिल्मों में काम कर अपनी एक अलग फैन फॉलोइंग बनाई। आज अभिनेता भले ही इस दुनिया में न हो, लेकिन उनके फैंस एक्टर को उनकी फिल्मों के जरिए हमेशा याद करते रहते हैं।

संजय दत्त भी अपने पिता सुनील दत्त और मां नरगिस के बेहद करीब थे और अब वह कई मौकों पर उन्हें याद करते हुए पोस्ट करते हैं। हाल ही में अभिनेता ने अपने पिता और दिवंगत अभिनेता की 95वीं जयंती पर उनकी याद में एक दिल छू लेने वाला पोस्ट किया है।

संजय दत्त ने दिखाई बचपन की झलक
संजय दत्त ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने बचपन की दो तस्वीरें शेयर कीं। पहली फोटो में अभिनेता अपने पिता और बहन प्रिया दत्त के साथ दिखाई दे रहे हैं। एक तरफ प्रिया जहां दिवंगत अभिनेता की गोद में नजर आ रही हैं। वहीं, संजय खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

दूसरी फोटो में सुनील दत्त हाथों में लेटर लिए हुए स्माइल करते नजर आ रहे हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि जन्मदिन मुबारक हो पापा, मैं आपको बहुत याद करता हूं और आपसे प्यार करता हूं।आपने मुझे जो कुछ भी सिखाया है, मैं उसका पालन करूंगा। मूल्य और सबसे बढ़कर एक विनम्र और अच्छा इंसान बनना, जो जरूरतमंदों की मदद करता है। आपसे प्यार करता हूं पापा।

फैंस भी हुए भावुक
संजय दत्त के इस पोस्ट को देखने के बाद उनके फैंस भी भावुक हो गए हैं। फराह खान अली ने कमेंट करते हुए लिखा कि मैं उन्हें याद करती हूं और उनकी कमी महसूस करती हूं। सुनील अंकल को जन्मदिन की शुभकामनाएं। एक यूजर ने लिखा कि हैप्पी बर्थडे सुनील सर।