Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide / वकीलों और तृतीय लिंग समुदाय के लोगों को भी मिलेगा स्मार्टफोन

वकीलों और तृतीय लिंग समुदाय के लोगों को भी मिलेगा स्मार्टफोन

(फाइल फोटो)

रायपुर 11सितम्बर।छत्तीसगढ़ सरकार की संचार क्रांति योजना में 63 हजार नये हितग्राहियों को जोड़ा जा रहा है।

इनमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के 30 हजार हितग्राहियों सहित प्रदेश के 27 हजार वकील और तृतीय लिंग समुदाय के छह हजार हितग्राही भी शामिल किए गए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने उन्हें भी इस योजना के तहत निःशुल्क स्मार्ट फोन देने की घोषणा की थी। इन सभी हितग्राहियों का पंजीयन अगले सप्ताह से शुरू किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एलेक्स पॉल मेनन ने आज बताया कि प्रदेश भर में अब तक 12 लाख से ज्यादा स्मार्ट फोन बांटे जा चुके हैं। कॉलेज स्तर के पांच लाख विद्यार्थियों को योजना के तहत स्मार्ट फोन का वितरण इस महीने की 23 तारीख से शुरू किया जाएगा। संचार क्रांति योजना के तहत राज्य में स्मार्टफोन वितरण के लिए 17 अगस्त से मोबाइल तिहार मनाया जा रहा है, जो एक अक्टूबर तक चलेगा।