नई दिल्ली 13 सितम्बर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि विपक्ष का महागठबंधन विकास के लिए नहीं बल्कि अवसरवाद की नीति के तहत बनाया जा रहा है।
श्री मोदी ने आज भाजपा कार्यकर्ताओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मेरा बूथ सबसे मजबूत संवाद कार्यक्रम में कहा कि उनकी पार्टी देश के विकास के लिए काम कर रही है किसी एक परिवार के लिए नहीं।श्री मोदी ने कहा कि सरकार पूर्वोत्तर राज्यों के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और अब केन्द्र सरकार वहां के लोगों से बराबर संपर्क बनाये हुए है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के गरीबों को आयुष्मान भारत कार्यक्रम के लाभ मिलेंगे। सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में श्री मोदी ने कहा कि देश को अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है और सर्जिकल स्ट्राइक भारतीय सेना की वीरता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सेना के जवान शानदार काम कर रहे हैं और रात दिन देश की सीमाओं की रक्षा में लगे हैं।