Wednesday , September 17 2025

रमन ने पूर्व सांसद मोहन भैया के निधन पर किया शोक प्रकट

रायपुर 16 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने दुर्ग के पूर्व लोकसभा सांसद मोहन भैया के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

डॉ. सिंह ने यहां जारी शोक संदेश में कहा कि मोहन भैया के नाम से लोकप्रिय स्वर्गीय श्री मोहन लाल जैन एक सजग और कर्मठ जनप्रतिनिधि थे, जिन्होंने वर्ष 1977 में छत्तीसगढ़ के दुर्ग लोकसभा क्षेत्र की जनता का कुशल नेतृत्व किया और जनता की आवाज को संसद में अपनी वाणी देकर जनसमस्याओं के निराकरण की दिशा में सार्थक प्रयास किए।

मुख्यमंत्री ने उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

ज्ञातव्य है कि लगभग 84 वर्षीय पूर्व सांसद श्री मोहन भैया का आज भिलाई नगर के सेक्टर-9 अस्पताल में निधन हो गया।