Tuesday , September 10 2024
Home / MainSlide / विद्युत नियामक आयोग के नये अध्यक्ष ने ली शपथ

विद्युत नियामक आयोग के नये अध्यक्ष ने ली शपथ

रायपुर 18 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग के नव नियुक्त अध्यक्ष डी. एस. मिश्रा को शपथ दिलाई।

डा.सिंह ने श्री मिश्रा को नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी।  इस अवसर पर राज्य प्रशासनिक सुधार आयोग के अध्यक्ष श्री सुयोग्य कुमार मिश्र, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कम्पनियों के अध्यक्ष श्री शिवराज सिंह, मुख्य सचिव श्री अजय सिंह, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव, श्री अमन कुमार सिंह, उर्जा विभाग के विशेष सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, मुख्यमंत्री के विशेष सचिव श्री रजत कुमार, सहित आयोग के सदस्यगण उपस्थित थे।

श्री मिश्रा भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी है।वह राज्य के अपर मुख्य सचिव रहे है।