छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल अपने एक दिवसीय प्रवास पर बीजापुर पहुंचे हैं। इस दौरान मंत्री जायसवाल जिला अस्पताल पहुंचकर भर्ती मरीजों का हालचाल जाना। साथ ही कन्या आवासीय पोटाकेबिन बीजापुर का निरीक्षण किया। इसके अलावा व्यवस्था का जायजा लिया।
भोपालपटनम ब्लाक तारलागुड़ा व संगमपल्ली कन्या आवासीय विद्यालय की दो छात्राओं की मलेरिया से मौत की खबर के बाद सोमवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल अपने एक दिवसीय प्रवास पर बीजापुर पहुंचे। स्वास्थ्य मंत्री हेलीपेड से सीधे जिला अस्पताल पहुंचे, यहां उन्होंने भर्ती मरीजों से बात कर उनका हालचाल जाना।

स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बीजापुर की ही नहीं बल्कि प्रदेशभर के उन अस्पतालों की व्यवस्था दुरस्त की जाएगी, जहां की व्यवस्था दुरस्त नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजापुर जिला अस्पताल में जो सुविधा नहीं है, वह सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने आने वाले मौसमी बीमारियों से निपटने सरकार कटिबद्ध है।
प्रदेश के सभी अस्पतालों में इलाज के लिए सारी सुविधा सहित व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। छात्राओं की मौत पर उन्होंने कहा कि दोनों बच्चियों की मौत मलेरिया से या अन्य किसी बीमारी से हुई हैं। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से जानकारी लेकर इस जो भी कार्यवाही हो कि जाएगी। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री के साथ पूर्व मंत्री व बीजापुर के पूर्व विधायक महेश गागड़ा भी मौजूद रहे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India